कब्जा हटाने पहुंची पुलिस टीम पर तीर से हमला, महिला पुलिस की कनपटी में फंसी तीर अररिया में जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर तीर और लाठी से हमला हुआ है. इसमें जोकीहाट थाने की दो पुलिस वाले घायल हुए हैं. सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां की आंख के पास तीर लगा है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार …