परमानंदपुर में वज्रपात से दो किशोरों की मौत, दो झुलसे बारिश के समय चारों युवक भैंस चराने के लिए थे बहियार में परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या छह में चार किशोर बहियार भैंस लेकर गये थे. बुधवार दोपहर बारिश होने लगी और वज्रपात हो गया. इसमें दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि …