अमौना पंचायत के नवजवानों ने मास्क,साबुन तथा सेनेटाइजर का वितरण नही होने के कारण जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर पंचायत के समाज सेवक मुख्तार तन्हा ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में मास्क,सेनेटाइजर तथा साबुन के लिए 910000 ₹ का फण्ड आया है , जिसका कोई इस्तेमाल नही हुआ है।उन्होंने …