325 चयनित युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट मिला रोजगार पलासी डाक बंगला मैदान में गुरूवार को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। पलासी जीविका व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत यह मेला लगा। इस मेले में 885 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। इसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से चयनित 325 अभ्यर्थियों को …