COVID-19: कोरोना पीड़ितों की खातिर सामने आई बच्ची, PM केयर्स फंड के लिए सौंपी गुल्लक पलक का हौसला और जज्बा समाज के लिए एक नजीर बन चुका है. इस बच्ची ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपनी गुल्लक प्रशासन को सौंप दी. कटिहार. “पुलिस वाले अंकल मेरी गुल्लक में जमा राशि को पीएम केयर्स फंड के लिए भेज दीजिए”. बिहार …