आलमनगर प्रखंड के नारथुआ भागीपूर पंचायत के मुखिया किरण देवी एवं सचेन्द्र यादव ने पंचायत के सभी परिवारों के बीच मास्क और साबुन वितरण करने का शुभारंभ शनिवार को भागीपुर स्थित महादलित टोला में बहुरवा मुसहरी से किया,इस दौरान मुखिया किरण देवी ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में हमलोग धैर्य बनाकर अपने घरों में रहे सरकार सभी जरूरतमंदों का …