
पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ्तार – VIGILANCE RAID
पटना और सुपौल में विजिलेंस की टीम ने डीईओ ऑफिस का घूसखोर क्लर्क और वीरपुर एसडीपीओ के रीडर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर
सुपौल: बिहार में घूस लेने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने पटना और सुपौल में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पटना में डीईओ ऑफिस का क्लर्क और सुपौल के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर को वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय परिसर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
सुपौल में एसडीपीओ का रीडर गिरफ्तार: बताया जा रहा है कि किसी केस में पैरवी करने के नाम पर वीरपुर एडीपीओ के रीडर ने एक शख्स से पैसों की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी से की थी. इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने मंगलवार की सुबह 9 बजे एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
पटना में डीईओ ऑफिस का क्लर्क धराया: वहीं निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में डीईओ कार्यालय से गिरफ्तार क्लर्क की पहचान पुंजय कुणाल के रूप में की गई है. बताया गया कि वह किसी काम करने के एवज में रिश्वत 15 हजार रुपए ले रहा था. तभी निगरानी की टीम वहां पहुंच गई और पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम गिरफ्तार कर दोनों को अपने साथ पटना ले गई है.
शिकायत के बाद कार्रवाई: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया गया और आरोपी को निगरानी अन्वेषण की टीम अपने कब्जे में ले लिया. बताया कि भीमनगर थाना में दर्ज में परिवादि की संलिप्त होने की बात कही गई थी. मामले को रफादफा करने के लिए तीस हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी.
एसडीपीओ का कोई जानकारी: बड़ी बात यह है कि इस मामले में एसडीपीओ को अबतक कोई जानकारी नहीं है. वहीं रीडर के परिजन को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. इसके बाद उसे न्यायालय निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भागलपुर में प्रस्तुत किया जाएगा.
“निगरानी ब्यूरो अन्वेषण पटना के द्वारा लेनदेन के संबंध में कार्रवाई की गई है. परिवादी द्वारा शिकायत किया गया था कि वीरपुर एसडीपीओ के रीडर बिट्टू कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.”-पवन कुमार, डीएसपी, पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरोवैशा
ली में डाटा एंट्री ऑपरेटर हुआ था गिरफ्तार: बता दें कि बीते सोमवार को निगरानी की टीम ने वैशाली में बड़ी कार्रवाई की थी. निगरानी टीम ने घूस लेते हुए डाटा इंट्री ऑपरेटर को रंगे हाथों पकड़ा था. दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसी दौरान 12 हजार रुपये लेते हुए निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया. घूस मांगने के मामले में शैलेंद्र सिंह ने निगरानी में शिकायत की थी.