
-अज्ञात बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी।
व्यवसाय की गोली मार कर हत्या।
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के श्यामनगर व्यवसाय को अज्ञात बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की है।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत का रहनेवाला बिनोद चौधरी, किराना एवं छड़ सीमेंट व्यवसाय को अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने सीने में गोली मार दी।
इलाज कराने ले जाने के क्रम में व्यवसाय की रास्ते में हीं मौत हो गई।
अपराधी पुलिस को दे रही खुली चुनौती।
पुलिस मामले की छानबीन जुटी।