Home सुपौल अज्ञात बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली। हालत गंभीर।

अज्ञात बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली। हालत गंभीर।

6 second read
Comments Off on अज्ञात बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली। हालत गंभीर।
0
257

अज्ञात बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली।
हालत गंभीर।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के चौहटा- NH-327-ई पर अज्ञात बैखोफ बाइक सवार अपराधियों ने देर शाम अंग्रेजी दवाई एजेंसी कर्मी को चलती गाड़ी में गोली मार घायल कर देने की है।
बताया जा रहा है कि गोली अंग्रेजी दवाई एजेंसी कर्मी के कनपटी में लगी है।
घायल कर्मी को नजदीकी आनन फानन के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा समीप -NH-327-ई पर घटी है।
अंग्रेजी दवाई एजेंसी कर्मी के बाहन चालक ने बताया कि हमलोग खुदरा दुकानदारों को अंग्रेजी दवाई देकर भपटियाही, किसनपुर,होते हुए सहरसा वापस लौट रहे थे।
तभी रास्ते में ये घटना घटी।
साथ हीं ये भी बताया की दवा एजेंसी कर्मी अपने मैजिक गाड़ी से चालक के साथ वापस लौट रहा था।
तभी बाइक पर सवार अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने उसको ओवरटेक कर गोली चला दी।
गोली गाड़ी के सीसा को छेदते हुए दवा एजेंसी कर्मी के कनपट्टी में लग गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही किसनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
बाद निजी क्लिनिक पहुंचा।
जहां घायल का इलाज चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अनिल कुमार,सहरसा के दुर्गा मेडिकल एजेंसी के मुंशी हैं।
जो दवाई देने के साथ कलेक्सन कर वापस सहरसा लौट रहे था।
इसी बीच यह घटना घटी।
इधर किसनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अपराधियों की धड़पकड़ के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आए दिन कहीं न कहीं सुपौल जिले में गोली चलने की घटना सामने आ रही है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में प्रशासन कब तक अपराधियों पर नकेल डालने में कामयाब होती है।
या फिर इसी तरह बैखोफ होकर अपराधी घटना को अंजाम देते रहेंगे

बाईट:-चालक।
बाईट:-डॉ0 बीके यादव।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…