Home सुपौल बरकरार रखेंगे देश की एकता व अखंडता

बरकरार रखेंगे देश की एकता व अखंडता

1 second read
Comments Off on बरकरार रखेंगे देश की एकता व अखंडता
0
180

बरकरार रखेंगे देश की एकता व अखंडता

 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस केन्द्र में जवानों को संकल्प दिलाया गया। सभी लोगों ने ‘मैं निष्ठा पूर्वक शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा।

उधर, सरदार वल्लव भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर गुरुवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। जिला संयोजक सुरेश कुमार सुमन के नेतृत्व यह पटेल चौक से स्टेशन चौक, महावीर चौक, लोहिया चौक होते हुए पटेल चौक तक कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगायी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल अमर रहे के नारे भी लगाए।

राष्ट्रीय एकता दौड़ के बाद पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया। पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, जिलाध्यक्ष रामकुमार राय और पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र नारायण ठाकुर, डॉ. विजय शंकर चौधरी, मनोज सिंह, सुमन चन्द आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि उनकी जयंती पर हमलोग देश की एकता के लिए सड़क पर उतरे हैं। कहा कि जिस व्यक्तित्व ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में जो कदम उठाए, उसका आज पूरी दुनियां लोहा मान रही है। मौके पर रंधीर ठाकुर, विमलेंदु ठाकुर, मनीश झा, सुनील, राजधर यादव, डॉ. विमल यादव, प्रकाश झा, महेश देव, श्याम पौद्दार, महामाया चौधरी, सत्यनारायण शर्मा, चन्देश्वरी शर्मा, अनिल साह, शिवकुमार यादव, मिथिलेश यादव, रंधीर यादव सरोज मंडल, अनिल यादव, शंभू यादव, मुकेश, दीपक, रामकुमार, रूपेश, राकेश, बिरेन्द्र थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…