23 साल के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ अविनाश की बर्बर हत्या
23 साल के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ अविनाश की बर्बर हत्या सिर्फ़ इसलिए कर दी गई कि वे उस मेडिकल माफिया को ध्वस्त करना चाहते थे जो दु:शासन बाबू नीतीश कुमार के स्वास्थ्य महकमे और पुलिस प्रशासन के वसूली उद्योग के संरक्षण में फल-फूल रहा है। सबने मिलकर ज़िद्दी युवा की आवाज़ जला दी।