Home सुपौल Title कोटा पर सुलगी बिहार की सियासत, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मजदूर, छात्र पर इतनी बेरुखी क्यों?

Title कोटा पर सुलगी बिहार की सियासत, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मजदूर, छात्र पर इतनी बेरुखी क्यों?

0 second read
Comments Off on Title कोटा पर सुलगी बिहार की सियासत, तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- मजदूर, छात्र पर इतनी बेरुखी क्यों?
0
364

दिल्ली के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बसें भेजकर वापस बुला लिया है. योगी सरकार के इस कदम के बाद इस मुद्दे को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर सफाई दी थी, लेकिन अब विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है.

इस पत्र में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं, साथ ही प्रदेश के बाहर फंसे गरीब मजदूरों और छात्रों को बेसहारा छोड़ने का आरोप भी लगाया है. तेजस्वी यादव ने सवाल किया है कि बिहार सरकार आखिरकार अनिर्णय की स्थिति में क्यों है? प्रवासी मजबूर मजदूर और छात्रों से इतना बेरुखी भरा व्यवहार क्यों? उन्होंने कहा कि कई दिन से देशभर में फंसे बिहारी भाई और छात्र सरकार से लगातार घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार के कान तक जूं भी नहीं रेंग रही.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…