समाजसेवी सह युवा राजद नेता विवेक कुमार यादव ने सुपौल मंडल कारागार के जेलर से मिल कर कर्मियों और बंदियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 500 मास्क और 500 साबुन मुहैया कराया ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर आम जनता सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी परेशान है । कई दिनों के लॉक डॉन के कारण लोगों को घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते । ऐसे में युवा नेता विवेक कुमार यादव कारा में बंद बंदियों के लिए बड़ी पहल की है।
विवेक ने सुपौल मंडल कारागार में कर्मियों के बीच आज मास्क साबुन और डिटोल का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 500 मास्क एवं 500 साबुन मुहैया कराया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए तो सब बांट रहे हैं लेकिन बंदियों और जेल प्रशासन के बीच कोई नहीं बांट रहा है इसीलिए हमने यह सोचा कि बहुत भाई-बहन सुपौल के इस जेल में बंद है जिस कारण उन को भी मास्क और साबुन मुहैया कराया जाए और इस जेल में बहुत गरीब लोग भी हैं जो खुद नहीं खरीद सकते । इसलिए सोचा कि जेल प्रशासन और बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जाए ताकि वह भी सुरक्षित रहें ।
.विवेक कुमार यादव,आरजेडी के युवा नेता सह समाजसेवी
रामानुजम कुमार,जेलर, सुपौल मंडलकारा,
रिपोर्ट–गोपाल कुमार झा; सुपौल।