Home सुपौल मंडल कारा के बंदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच समाजसेवी ने बांटे सेनेटाइजर और मास्क।

मंडल कारा के बंदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच समाजसेवी ने बांटे सेनेटाइजर और मास्क।

0 second read
Comments Off on मंडल कारा के बंदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच समाजसेवी ने बांटे सेनेटाइजर और मास्क।
0
287

समाजसेवी सह युवा राजद नेता विवेक कुमार यादव ने सुपौल मंडल कारागार के जेलर से मिल कर कर्मियों और बंदियों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 500 मास्क और 500 साबुन मुहैया कराया ।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर आम जनता सहित सरकार और प्रशासनिक अधिकारी परेशान है । कई दिनों के लॉक डॉन के कारण लोगों को घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते । ऐसे में युवा नेता विवेक कुमार यादव कारा में बंद बंदियों के लिए बड़ी पहल की है।

विवेक ने सुपौल मंडल कारागार में कर्मियों के बीच आज मास्क साबुन और डिटोल का वितरण किया साथ ही बंदियों के लिए 500 मास्क एवं 500 साबुन मुहैया कराया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए तो सब बांट रहे हैं लेकिन बंदियों और जेल प्रशासन के बीच कोई नहीं बांट रहा है इसीलिए हमने यह सोचा कि बहुत भाई-बहन सुपौल के इस जेल में बंद है जिस कारण उन को भी मास्क और साबुन मुहैया कराया जाए और इस जेल में बहुत गरीब लोग भी हैं जो खुद नहीं खरीद सकते । इसलिए सोचा कि जेल प्रशासन और बंदियों के लिए उपलब्ध कराया जाए ताकि वह भी सुरक्षित रहें ।
.विवेक कुमार यादव,आरजेडी के युवा नेता सह समाजसेवी
रामानुजम कुमार,जेलर, सुपौल मंडलकारा,
रिपोर्ट–गोपाल कुमार झा; सुपौल।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…