Home सुपौल नियोजन इकाई के खिलाफ शिक्षक संघ गोलबंद

नियोजन इकाई के खिलाफ शिक्षक संघ गोलबंद

1 second read
Comments Off on नियोजन इकाई के खिलाफ शिक्षक संघ गोलबंद
0
254

नियोजन इकाई के खिलाफ शिक्षक संघ गोलबंद

ग्रामीण बैंक के आगे शनिवार को टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सिजेन्द्र कुमार सुमन ने की। उन्होंने कहा कि प्रभारी बीडीओ द्वारा शिक्षक विरोधी नीति के तहत सेवा पुस्तिका संधारण के कार्य को जान बूझकर लटकाया जा रहा है। इसके खिलाफ सभी शिक्षक गोलबंद होकर बीडीओ और प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी नियोजन इकाई के सचिव के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हंै। संघ के जिला महासचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा अपने नियोजन इकाई में पदस्थापित शिक्षकों को सेवा पुस्तिका संधारण करवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक संघ ने बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सचिव के कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पांच सूत्री मांगपत्र प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार सिंह को दिया।इसमें प्रखंड के सभी नियोजन इकाई को शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण के लिए आदेश पत्र निर्गत करने, प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा सभी प्रखंड शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जल्द संधारण कराने, जुलाई 2015 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर बंद वेतन भुगतान जल्द कराने, जुलाई 2015 के बाद नियुक्त जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन होकर आ गया है उनका वेतन भुगतान करने, प्रशिक्षित अंतर बकाया वेतन का भुगतान करने आदि मांगें शामिल हैं। मौके पर जयप्रकाश सिन्हा, केशव कुमार, मिहिर मिश्रा, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, अशोक यादव, दीपक कुमार उरांव, मो. जाहिद हुसैन, वलिउर्रहमान, सोनू कुमार पूर्वे, रविंद्र कुमार झा, कवि कुमार, विनोद चंचल, अभिनंदन पासवान थे।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…