नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में निकली रैली
नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में बुधवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने सिमराही बाजार में शांतिपूर्ण रैली निकाली। रैली सिमराही बाजार दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। वक्ताओं ने कहा कि विधेयक धार्मिक पहचान के आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार हुए अल्पसंख्यकों की पीड़ा को समाप्त करेगा। भारतीयता के विचार में शरणार्थी की सहायता की एक लंबी परंपरा रही है। इसे सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में देश विरोधी ताकतों द्वारा छात्रों को गुमराह कर देश भर में अराजकता का माहौल खड़ा किए जाने के प्रयास की निंदा की। कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर, बैनर, तख्ती लेकर भारत माता की जयकारा लगाते घुसपैठियों से आजादी, वामपंथ से आजादी, देशद्रोह से आजादी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में दंगा भड़काने की कोशिश की घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की। नगर मंत्री अरुण जायसवाल और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रो. रामकुमार कर्ण ने राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली हिंसा में शामिल लोगों को चि्ह्तित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर सोनू पौद्दार, आशीष,सुमन,उमेश गुप्ता, मनीष भगत, मंजीत स्वर्णकार थे।सिमराही बाजार में गुरुवार को रैली में शामिल अभाविप कार्यकर्ता।
Source-HINDUSTAN