लोगों में मंदिर के प्रति अधिक से अधिक भावना जागृत करने और घर-घर रामराज जैसा माहौल पैदा करने के उद्देश्य से सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के दाहुपट्टी गांव स्थित नागदेव मेहता के विद्यालय परिसर में संघ परिवार तथा विहिप कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक की गई।
सुपौल आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवचंद्र मुखिया की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रखंड विहिप अध्यक्ष अशोक कुमार, भाजपा के रामप्रसाद मंडल, सुशील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार सिंह, अनमोल सहित कई अन्य शामिल थे।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन को निचले स्तर तक ले जाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। तय किया गया कि बैठक की तिथि को वहां जाने वाले कार्यकर्ता मंदिर निर्माण हेतु धन का भी संग्रह करें। इसके लिए 26 दिसंबर को लौकहा व चांदपीपर, 27 दिसंबर को छिटही हनुमाननगर, 28 दिसंबर को शाहपुर-पृथ्वीपट्टी, 29 दिसंबर को भपटियाही और बनैनियां में बैठक रखी गई। जिसमें बतौर पर्यवेक्षक राम प्रसाद मंडल, अशोक कुमार साह, मुकेश कुमार मेहता, सुशील कुमार मोदी होंगे।
बैठक के अंत में आरएसएस कार्यकर्ता देवचंद्र मुखिया ने कहा कि सुपौल जिला में आरएसएस तथा संघ परिवार काफी मजबूती के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हर किसी की भागीदारी हो इसके लिए प्रयास जारी है और धन संग्रह का कार्यक्रम उसी उद्देश्य से रखा गया है। संघ परिवार और विहिप चाहता है कि घर-घर राम राज कायम हो। लोग आपसी भाईचारे के साथ जीवन बसर करें और उन लोगों के बीच में कोई भेदभाव ना रहे।sorce jagran.com