coved (19) के वैश्विक महामारी में देश की परेशानियों के समय एक साथ मिलकर कोरोना जैसे संक्रमण जो एक दूजे के सिलसिले वार परेशानी में मद्देनजर जहां देश में लॉक डॉन है वहीं जिला प्रशासन आप सभी जनता जन लोगो से निवेदन है की सबे बारात की रात मुसलमानो से अपील है करते खुद SDPO विद्यासागर जी घूम-घूम कर नगर निगम सुपौल के सभी चौक चौराहों पर माइकिंग वॉक के द्वारा बार बार कह कर मुसलमानो भाईयो से अपील करते दिखे गए। अपने वॉक से कह रहे थे कि कृपया कोई भी अपने अपने घरों में ही नमाज अदा करें अपने-अपने घरों में अल्लाह तलाह से नवाज और इबादत करें।।कवि कबीर जी ने लिखे है~: ना मै मन्दिर में ना मै मस्जिद में ना मै काबे कैलाश में मै तो तेरे पास में बंदे मै तो तेरे पास में,, फिर क्यो होता रे बंदे मेरे लिए परेशान रेे, कहत कबीर सुनो भई साधो मै तो हूं विश्वाश में,,।।कृपया मेरे निवेदन मस्जिद ना जाए कब्रिस्तान ना जाए धार्मिक स्वतंत्रता तो अधिकार है ही लेकिन अभी जो पूरे मुल्क की हालात है कि विसम प्रारश तिथी के दौर में कोरोना बीमारी से जीतने के लिए घर के बाहर ना निकले नहीं तो एक दूजे को निगलने के लिए ये राक्षस तैयार है इसीलिए सभी मुसलमान भाइयों फिर से अपील कर रहा हूं।। कृपया मस्जिद और कब्रिस्तान ना जाए सभी परिवार अपने-अपने घरों में रहकर अल्लाह ताला हुसैन दुआ करे एवं सभी हजी मुसलमान भई से बुजुर्गो से गुजारिश है कि अल्लाह से दुआ फर्मय कि हे प्रबेदिगार इस मुश्किल खतरनाक बीमारी से पूरे मुल्क के भयो एवं सभी मजहब के परिवावालों को और सारे दुनिया निजात दिलाएं।
विद्यासागर जी (SDPO) सुपौल
रिपोर्ट;–: गोपाल कुमार झा;