
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल
थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा में रविवार देर शाम पिपरा – त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर एक अज्ञात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 04 निवासी बुची मेहता के 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. घायल को राहगीरों एवं आसपास के लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल राजा कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन को पिपरा छोड़कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
जिस वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जख्मी इलाजरत है मामले की जांच की जा रही है.