कांग्रेस पार्टी के नेता एवं किसान प्रकोष्ठ प्रदेशमहा सचिव ने बिहार प्रदेश में उद्योग मिल चालू कर जो सरकार देगी रोजगार उसकी होगी सरकार मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
सरकार से बंद उद्योग को चालू करने जनता को रोजगार मुहैया करवाने के लिए बिहार के जनता, व्यापारियों को सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ प्रदेशमहा सचिव लक्ष्मण कुमार झा सुपौल जिले कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एवं कहा कृषि उद्योग, चीनी मिल, पेपर मिल, जुट मिल, भागलपुर सिल्क उद्योग चालू किया जाय दूसरे राज्यों में जाने वाले मजदूरों को रोजगार दे कर सम्मान दे जनता को परदेश में रोजगार करने जाने से रोके ऐसा नहीं करने पर सरकार जन आंदोलन के लिए तैयार रहे लॉक डाउन खत्म होने के बाद हम जनता की आवाज की मांग को लेकर को घेरने में कोई कोशिश जनता के भलाई के लिए करेगे और करके दिखाएंगे
कांग्रेस पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महसचिव–; लक्ष्मण कुमार झा ,जिला सुपौल