सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये सामने
सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये है I इनमे से प्रथम मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के 26 वर्षीय युवक का है जो दिनांक 6.5.2020 को गुजरात के बडौदा से स्पेशल ट्रेन से कटिहार आये थे एवं बस से दिनांक 7 मई को सुपौल पहुचे थे जिसके बाद उनको अनूप लाल यादव COLLEGE ,TRIVENIGANJ के क्वारंटाइन कैंप में लाया गया था I उक्त युवक की SAMPLING कर दिनांक 8.5.2020 को जांच हेतु DMCH भेजा गया था I आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है I
दूसरा मामला 18 वर्षीय युवक जो प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी दक्षिण का निवासी है, दिनांक 06.05.2020 को अहमदाबाद से सीतामढ़ी आये थे जिन्हें प्रतापगंज उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था I उक्त युवक की SAMPLING भी दिनांक 08.05.2020 को जांच हेतु DMCH भेजा गया था I आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में इनमे भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है I
उपरोक्त दोनों युवक अभी सदर अस्पताल के क्वारंटाइन केंद्र में है I इनके CONTACT TRACING एवं HIGH RISK CONTACT की पहचान की जा रही है
सुपौल। सोनू कुमार भगत