Home खास खबर सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये सामने

सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये सामने

12 second read
Comments Off on सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये सामने
0
657

सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये सामने

सुपौल जिले में आज दो कोरोना के पॉजिटिव केस आये है I इनमे से प्रथम मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के 26 वर्षीय युवक का है जो दिनांक 6.5.2020 को गुजरात के बडौदा से स्पेशल ट्रेन से कटिहार आये थे एवं बस से दिनांक 7 मई को सुपौल पहुचे थे जिसके बाद उनको अनूप लाल यादव COLLEGE ,TRIVENIGANJ के क्वारंटाइन कैंप में लाया गया था I उक्त युवक की SAMPLING कर दिनांक 8.5.2020 को जांच हेतु DMCH भेजा गया था I आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है I
दूसरा मामला 18 वर्षीय युवक जो प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी दक्षिण का निवासी है, दिनांक 06.05.2020 को अहमदाबाद से सीतामढ़ी आये थे जिन्हें प्रतापगंज उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था I उक्त युवक की SAMPLING भी दिनांक 08.05.2020 को जांच हेतु DMCH भेजा गया था I आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में इनमे भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है I
उपरोक्त दोनों युवक अभी सदर अस्पताल के क्वारंटाइन केंद्र में है I इनके CONTACT TRACING एवं HIGH RISK CONTACT की पहचान की जा रही है

सुपौल। सोनू कुमार भगत

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…