ठेकेदारों द्वारा सड़क किनारे JBC,मशीनों से किया जा रहा गढ्ढा। दुर्घटना को दे रहा दावत।
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत परसागढी पंचायत के पांडे पट्टी समीप NH, 327,ई सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग की है।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क बनाने के लिए जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा करोड़ों अरबों खर्च किए जाते हैं।
लेकिन ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जाती है।
ठेकेदार अपने फायदे के लिए रुपए घोटाले करने के लिए कर रहे हैं गलत काम। सड़क किनारे गढ्ढा तो रहता हीं है।लेकिन सड़क किनारे में ब्रेकेटिंग देने के लिए अलग मिट्टी लाकर देने के बजाय सड़क किनारे पूर्व से बने गढ्ढे से JBC, मशीनों द्वारा और भी गढ्ढे किए जा रहे हैं।
जो दुर्घटना को खुली चुनौती दे रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में हो रहे भाड़ी गलती के लिए ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करती है।
या मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है। बकि आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। सरकार हो रही सड़क दुर्घटना मौत पर अंकुश लगाने के लिए बराबर विचार विमर्श करती रहती है।