दुकानदार को उधारी नहीं देना पड़ा महंगा। गोली मारकर युवक की हत्या।
सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत लतोना दक्षिण पंचायत के वार्ड नं0 4,की है।
ग्रामीणों ने बताया की लतोना दक्षिण पंचायत के वार्ड नं0 4,का रहनेवाला मिथलेश साह, उम्र करीब 25,वर्ष है।
जो अपने घर पर हीं छोटा सा किराना दुकान चलाता है।
सुबह के समय तीन अपराधियों ने किराना दुकानदार मिथलेश साह,से रजनीगंधा तुलसी उधारी माँगा।
उधारी देने से मना करने पर अपराधियों ने मिथलेश साह, को छाती में गोली मार दी।
ग्रामीणों द्वारा मिथलेस साह को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले हीं दम तोड़ दिया।
वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार NH-327-E, सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग को करीब तीन घँटे किया जाम।
वहीं बाजार के सभी दुकानों को भी बंद कर दिया। यहाँ तक की दवाई दुकान भी बंद करवा दिया।
बाद SDM, एस जेड हसन, एवं SDPO, गणपति ठाकुर, ने सभी ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति को समझा बुझाकर जल्द सरकारी लाभ देने का आश्वासन देते हुए।
जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।
SDM, एस जेड हसन,ने बताया की अपराधियों का पहचान कर ली गई है जल्द हीं अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
वहीं SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की किराना दुकानदार मिथलेश साह, ने अपराधियों को उधारी नहीं दी जिस कारण अपराधियों ने गोली मार दी।
सीसीटीवी फुटेज निकाला गया पहचान कर ली गई है। जल्द हीं अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए। अब देखना लाजमी होगा की बढ़ रहे अपराध पर प्रशासन कब तक अंकुश लगा पाती हैं।
या ऐसे हीं बेखौफ अपराधी दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करती रहेगी। अपराधियों में कानून डर खत्म होता जा रहा है। रोते बिलखते परिजन।