Home सुपौल जिला सुपौल मेंअपने सगे नाना ने करवाया नाती का अपहरण

जिला सुपौल मेंअपने सगे नाना ने करवाया नाती का अपहरण

0 second read
Comments Off on जिला सुपौल मेंअपने सगे नाना ने करवाया नाती का अपहरण
0
584

रिपोर्ट~; गोपाल कुमैर झा: सुपौल
स्लग~; जिला सुपौल मेंअपने सगे नाना ने करवाया नती का अपहरण
एंकर स्लग~: सुपौल जिले के सुपौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरो पलासपुर पंचायत के वार्ड न०13 में विनोद कुमार चौपाल जो अपने ससुराल में ही जमीन खरीद कर रह रहा था 4 कट्ठा की जमीन में से एक कट्ठा पर अपने ही सास ससुर से विवाद होने के कारण विनोद कुमार चौपाल के पुत्र सूरज कुमार चौपाल उम्र 6 वर्ष माता बीना देवी पांच पुत्री और एक पुत्र सूरज के ममता करुणा से बिलकती चेहरा मेंअपने पुत्र का अपरण हो जाने के कारण सहमी हुई अवस्था में देखी गयी लेकिन सूरज कुमार के नाना के मिली भगत से चार लोग ने मिलाकर बहला-फुसला कर बच्चे को अपहरण कर लिया जब शाम 6 अप्रैल को सूरज के पिता विनोद कुमार चौपाल सुपौल सदर थाना के अध्यक्ष संदीप कुमार को इतिल्हा देये तब से जिला पुलिस के सघन छापामारी करते हुए सदर थाना अध्यक्ष और कंटेबुल लोगो का मेहनत रंग लाई और नोभट्टा थाना क्षेत्र जिला सहरसा के डुमराही पंचायत से अशोक कुमार शर्मा के घर से बरामद किया गया जिसमें चार अपहरण कर्ता जिसे पकर कर लाया गया जिसमें धनंजय चौपाल, भावेश चौपाल, जगत चौपाल, एवं ,दिनेश शर्मा जिनको थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर अपने कस्टडी में लेलिया लड़के की बरामदे के बाद मेडिकल चेकब करवा ने के बाद उनके पिता माता एवं परिजन ने मीडिया से रूबरू होने बाद खुशी जाहिर की और सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह को और सारे पदाधिकारी से खुशी जाहिर किया।। सुपौल जिला डीएसपी विद्यासागर जी ने अपनी वॉक से संबोधित करते हुए मीडिया के साथ रूबरू होकर घटना की साड़ी जानकारी प्रदान किए
वाइट~; डीएसपी विद्यासागर जी सुपौल

रिपोर्ट~; गोपाल कुमैर झा: सुपौल

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…