छातापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक और एक भैंस की हुई मौत
छातापुर प्रखंड अंतर्गत सोहटा पंचायत के पट्टीरतनसार, वार्ड 11 में मंगलवार की शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से शंभु मंडल के 22 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार एवं एक मवेशी (भैंस) की मौके पर मौत हो गई। मालूम हो कि विकास कुमार चार भाई में दूसरे नंबर पर थे जिसका कुछ ही महीने पहले शादी हुआ था मृतक विकास अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर खेत मे था इसी क्रम में अचानक जोड़ दार बारिश के साथ बादल गरजने लगा एवं ठनका गिरने से विकाश का मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मृतक के घर जमा हो गई।वही मृतक के पत्नी-संगीता देवी एवं परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के करुन क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ है।
छातापुर। सुपौल।सोनू कुमार भगत