इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार
सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। इस बार परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर और वहां जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने को लेकर छात्रों में आक्रोश है। आर्य भट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी की बुधवार से विभिन्न सत्रों की परीक्षा शुरू हो गई है। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज का सेंटर करजाईन पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया गया है। बुधवार को 2017-21 सत्र के पांचवें समेस्टर के छात्रों की परीक्षा थी। यहां से लगभग 55 किमी दूर जाने में काफी परेशानी झेलने के बाद छात्र तो वहां पहुंचे, लेकिन बाद में परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। सभी छात्र बिना परीक्षा दिए ही वापस लौट गए। इसके बाद से ही कॉलेज में कई चरणों में छात्रों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को होने वाली परीक्षा का भी छात्र बहिष्कार कर सकते हैं।
Source – Hindustan