रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा; सुपौल
हरताली शिक्षक संघ आज जिला मुख्याय गेंट पुलिस लाइन पर जाम कर किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन गेट पर पिछले आठ दिनों से डटे शिक्षक जहाँ समान काम के बदले समान बेतन सहित अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों और शिक्षिकाओं की भारी भीड़ आज देखने को मिला,धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ नेता दानिश वकार ने कहा कि बिहार सरकार के विभिन्न जिलों में तरह जिला सुपौल के माध्यमिक शिक्षको पर भी केस दर्ज कर दिया गया है, शिक्षक हड़ताल से डरकर वापस काम पर आ जाए लेकिन अब हम सभी शिक्षक डरने वाले नही है,सरकार चाहे जो भी कर ले हमलोग का अपनी मांग बिहार सरकार मान नहीं लेता तब तक हम लोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे,
बाइट–दानिस वकार,शिक्षक एवं नेता माध्यमिक शिक्षक संघ,सुपौल,