सुपौल के सिमराही बाजार में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गई है। खासकर चोर सिमराही बाजार को अपना टारगेट बना रहा है। तीन दिन पहले भी चोरों ने सिमराही बाजार में एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बनाया था। अब एक बार फिर चोरों ने सिमराही बाजार में तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को खंगाला। जानकारी अनुसार चोरों ने एक होटल, एक किराना दुकान और एक पान दुकान का ताला तोड़कर नगद सहित सामानों की चोरी कर ली।
किराना दुकानदार संजीव कुमार साह, होटल मालिक अमित कुमार साह और पान दुकानदार राजू साह ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान का सारा सामान गायब है। दुकानदारों ने घटना की सूचना राघोपुर थाना को दी। हनुमान मंदिर के पास उन लोगों ने देखा कि एक किशोर टेम्पो पर बोरा लादकर जा रहा है। संदेह पर बोरों की तलाशी ली गई तो देखा बोरा में उन्हीं लोगों के दुकान से चोरी गए सामान है। उन लोगों ने चोर को सामान के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर नेपाल के विराटनगर, मोरंग का है। उसने तीनों दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार की। तीनों दुकानदारों ने थाना को संयुक्त रूप से आवेदन देकर चोरी गए सामानों की सूची सौंपी। इसके मुताबिक बिस्कुट, शेम्पू, भुजिया, ब्लेड, नकद 40 हजार सहित अन्य सामान थे। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया है। गिरोह का पता लगाया जा रहा है। दुकानदारों के आवेदन पर केस दर्ज की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान