किराना दुकान से 50 हजार की चोरी
सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के बथनाहा चौक पर सोमवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार के सामानों पर हाथ साफ कर लिया। दुकानदार सुनील कुमार सुमन ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही अशोक साह, संजय साह, राजीव साह और विजय साह ने उनके दुकान में 29 नवंबर को ताला लगा दिया था। उन्होंने 2 नवम्बर को इसकी सूचना पिपरा थाना को दी। उसी रात दुकान का ताला टूट गया और दुकान से एक गैस सिलिंडर, एक कम्प्यूटर, एक एलसीडी, एक कैमरा, नगद 25 हजार सहित लगभग दस हजार के किराना सामान गायब हो गए। दुकानदार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
Source – Hindustan