स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत: मंत्री
विनोबा आरोग्य केन्द्र व लोक शिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज द्वारा सोमवार को पब्लिक लाइब्रेरी एड क्लब में स्वास्थ्य सेवा पर जनसंवाद का आयोजन हुआ।
जनसंवाद में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ सबको मिले, इसके लिए विभाग को संवेदनशील होने की जरूरत है। सांसद दिलेश्वर कामत ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी शिकायत पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लोकसभा में भी उठाएंगे। संवाद में लोक शिक्षण केन्द्र के मंत्री विनोद शर्मा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला। मौके पर सीएस कृष्णमोहन प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, मो. खुर्शीद आलम, रामचन्द्र यादव, डॉ. सीके प्रसाद, विजय पासवान आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान