सुपौल जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब गाँवो के जनप्रतिनिधीयो ने ना केवल लोगो को जागरूक करने में जुटे है बल्कि सेफ्टी के मद्देनजर उन लोगो ने डिटोल साबुन और रुमाल का वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज सुपौल जिले के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव और तमाम वार्ड सदस्यों ने पंचायत के 10 हजार परिवार वालो के बीच पहुंच कर घरो के सभी सदस्यों को एक एक रुमाल मुंह पर बांधने के लिए उपलब्ध करवाया वही हाथो की साफ सफाई रखने के लिए डिटोल साबुन का वितरण किया है वही मुखिया ने बताया कि गांव के तमाम लोगो को जागरूक और सतर्क के मद्देनजर लोगो को रुमाल और शॉप का वितरण किया जाने की बात कही,
-स्थानीय महिला,
-दिनेश यादव (मुखिया ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत)
जिला सुपौल
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा ;सुपौल