Home सुपौल जिला सुपौल में सरकार के निर्देश पर लोकडॉन का देखा प्रशासन के तरफ से देखा शांति चोंध व्यवस्था।।

जिला सुपौल में सरकार के निर्देश पर लोकडॉन का देखा प्रशासन के तरफ से देखा शांति चोंध व्यवस्था।।

0 second read
Comments Off on जिला सुपौल में सरकार के निर्देश पर लोकडॉन का देखा प्रशासन के तरफ से देखा शांति चोंध व्यवस्था।।
0
456

बिहार राज्य के जिला सुपौल में महासंक्रमण से जनता निजात दिलाने एवं एक दूसरे को करोना के संक्रमन बचने के माध्यम में सरकार अपने निर्दशों के आलोक में जिला पदाधिकारी आदेशानुसार जिला के नगर निकाय में लोडिस पीकर के द्वारा पूरे नगर में मेडिकल दुकान, भोज्य पदार्थ में किराना दुकान, और समान ढोने वाला वाहन, फल का दुकान, डॉक्टर की गाड़ी, मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को छोड़ सभी प्रयभेट गाड़ी और सभी दुकान को बंद लोक डॉन रखने का आदेश दिया गया है जिसको सुसाजित रखने के लिए जिला पदाधिकारी को पालन और जनता को अपने घर में रह कर संक्रमण से बचाने मास्क हरदम पहना एक दूजे को क्षुने पर सेंट्रेजासं या साबुन द्वारा वारिकी से हाथ को धोना किसी भी इस स्थिती में खांसी, सर्दी, या जुखाम महसूस होने पर स्वस्थ विभाग के डॉक्टर से मिलकर जांच कराए दवाई ले जिससे अपने परिवार बच्चें, पड़ोसी को सुरक्षा प्रदान कर देश और सरकार सुन्दर समाज बनने में जिला प्रशासन का सहयोग करे। गांव, कास्वा के बुध जीवी अपने आप को सुरक्षित करते हुए, गांव में वाहर से आए गरीब, मजदुर, को स्वस्थ रखने के लिए दिशा निर्देष दे और अगर कोई संक्रमित होने का आभास हो तो सदर थाना सुपौल को फोन करे और स्वस्थ विभाग को जानकारी प्रदान करे। आप के सुरक्षा के लिए जिला पदाधिकारी, महिंद्र कुमार के आदेश में अनुमंडल पदाधिकारी,मो. कयूम अंसारी जिला प्रशासन पदाधिकारी, मनोज कुमार सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सुपौल अपने चकाचौंध सुरक्षा के लिए जिला सुपौल प्रशासन सजग दिखाई दिया और सदा तत्पर रहने के लिए जनता को भी सहयोग करने और अपने अपने घर में रह कर संक्रमण से देश और समाज को सुरक्षित करे में सुपौल के जनता भी सहयोग प्रदान कर जिला प्रशासन का सहयोग करे। सरकार के दिशानिर्देश को स्वीकार करे
नुमंडल पदाधकारी , कयूम अंसारी, सुपौल
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा; सुपौल

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…