सरपंच सहित नौ लोग चढे़ पुलिस के हत्थे
मानगंज पश्चिम पंचायत के चंपानगर वार्ड 8 में एक प्रेमी युगल को खूंटे से बांध कर पिटाई के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सरपंच महेंद्र सरदार सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने एक महिला को भी पकड़ा है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पिटाई की शिकार हुई महिला के बयान पर केस दर्ज किया गया है। इसमें 20-25 अज्ञात सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार की शाम हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि मानगंज पश्चिम पंचायत के चंपानगर गांव में सोमवार की रात प्रेम प्रसंग के मामले में लोगों ने महिला और पुरुष दोनों को बंधक बनाकर रखा था। इस मामले में पीड़िता ने दर्ज केस में कहा है कि सोमवार की रात कोरियापट्टी के प्रमोद मंडल को फोन कर अपने घर बुलाया था। उसके पहुंचने के बाद एक जगह कमरे में देख कर लोगों ने विरोध जताते हुए मारपीट कर बंधक बना लिया और फैसला दूसरे दिन सुबह पर छोड़ दिया गया। दूसरे दिन मंगलवार को दोनों को खुंटे में बांध कर सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जाता है कि इस मामले में हुए पंचायत में दोनों पक्षों को 11-11 हजार रुपए जुर्माना के रूप में भी सुनाया गया। जुर्माने की रकम 15 दिनों के अंदर सरपंच के पास जमा करने का फरमान सुनाया गया। दो दिनों के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल तब हुआ जब इस पूरे प्रकरण में बेरहमी से पिटाई का बुधवार को वीडियो वायरल हुआ। महज घंटे भर में ही यह मामला जिले की सुर्खियों में छा गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता से पूछताछ के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Source-HINDUSTAN