पंचायत के मुखिया जी को अपने अपने ग्राम पंचायत के वार्ड स्कूल हर जगह और पंचायत के हर एक लोगों के बीच में सैनिटाइजर भोजन स्वास्थ्य के कार्य के लिए जो पदभार सौंपा गया उसके तहत सुपौल जिले के सुपौल प्रखंड में अलग-अलग मुखिया जी अपने अपने पंचायत को सैनिटाइजर मशीन के द्वारा सैनिटाइज कर रहे हैं जिसमें आज मैं सुबह 10:00 बजे वार्ड नंबर 15 से लेकर वार्ड नंबर 12 का तब तक सैनिटाइज किया गया था जिसमें ग्रामीण लोगों के उत्साह मुखिया जी एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों का सराहना किया जा रहा था सभी ग्रामवासी इस कार्य का भरपूर सराहना की और मुखिया जी के प्रति सद्भावना व्यक्त किए और कहां गांव के किसान एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता आचार्य रमण कुमार चंद के द्वारा एक अच्छा प्रयास के प्रति कदम बढ़ाया गया है इससे गांव की सुरक्षा सदा बनी रहेगा
ग्रामीण नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ के नेता अध्यक्ष आचार्य रमण कुमार चंद सुखपुर सुपौल
रिपोर्ट~; गोपाल कुमार झा