रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा;,सुपौल
छातापुर राजद नेता निकली वाइक रैली सुपौल
जिले के छातापुर विधानसभा में राजद नेता संजीव मिश्र की अगुवाई में बड़ी बाइक रैली निकाली गई .जानकारी मिली है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बाइक रैली का आयोजन किया गया है । बाइक रैली छातापुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर चौक स्थित पैनोरमा हॉस्पिटल के समीप से राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्र की अगुवाई में विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए सुरपत सिंह उच्च विद्यालय छातापुर में पहुंचा जहां कार्यकर्ताओ ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र नारायण सरदार का नागरिक अभिनंदन किया,इस दौरान राजद के कई दिग्गज भी मौजूद थे। मालूम हो की 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर राजद अभी से हीं अपनी तैयारी में जुट चुका है जिस कड़ी में राजद नेता संजीव मिश्र की अगुवाई में इस बाइक रैली का आयोजन किया गया जो ऐतिहासिक रहा.और युवाओं ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।संभावना जताई जा रही है कि इस बाइक रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बतौर राजद प्रत्याशी की भी तैयारी संजीव मिश्रा द्वारा की जा रही है।
-महेन्द्र नारायण सरदार, राजद जिलाध्यक्ष, सुपौल.
संजीव मिश्र, राजद युवा राष्ट्रीय महासचिव.