
रिपोर्ट–: गोपाल कुमार झा सुपौल
आरजेडी नेता स: वार्ड पार्षद ने मांग की जिले में जल्द से जल्द लोक डाउन लगने मास नहीं लगाने वाले पर करी से करी सुरक्षा बधाई जाए
बिहार राज्य के जिला सुपौल में कोविड19 की संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ती संकरमं को देखते हुए राजद नेता एवं वार्ड पार्षद अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने लोक डाउन की मांग कर जिससे शहर को सुरक्षा प्रदान करने सदर बाजार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रसासन से आग्रह किया कि अविलंब शहर को सील करने की व्यवस्था करें। साथ ही कितने लोग संक्रमित हैं उनकी जांच हो लोग उनलोगों से परहेज करें और संक्रमण अन्य लोगों में नहीं फैल सके। कोरोना संक्रमित से संक्रमण फैलने का खतरा हो रहा है और कोरोना सबके लिए परेशानी का सबब बनेगा ,इस दिशा ठोस कदम बिहार सरकार को जनता की नहीं खुद की और अपने परिवार वालों सगे संबंधियों की फिक्र है।
अनोज आर्य उर्फ लव यादव।राजद मीडिया प्रभारी