
राईफल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार।
एक भागने में रहा सफल।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिस को त्रिवेणीगंज पुलिस बल ने नाकाम कर एक अपराधी को राईफल सहित जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की है।
SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी मनीष कुमार, पिता-राजेन्द्र यादव उर्फ गजेन यादव, सा0- महेशुआ,वार्ड नं0-13-अपने साथी आलोक कुमार, पिता-रामकृष्ण यादव उर्फ नागो यादव,सा0 महेशुआ वार्ड नं0-12-के सहयोग से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है।
जिसकी गुप्त सूचना मिली थी।त्वारित संज्ञान लेते हुए जिला के DIU,प्रभारी, सहित त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल के साथ छापेमारी कर एक राईफल,एवं एक जिंदा कारतूस सहित अपराधी मनीष कुमार, को धर दबोचा।
वहीं मनीष कुमार, का एक साथी आलोक कुमार, भागने में सफल रहा।
बाईट:-गणपति ठाकुर, SDPO, त्रिवेणीगंज।