Home सुपौल नाला नहीं रहने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

नाला नहीं रहने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

2 second read
Comments Off on नाला नहीं रहने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
0
455

नाला नहीं रहने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

शहर के वार्ड 24 में सड़क ही नाला का काम कर रही है। मोहल्ले में सड़क किनारे एक भी नाला नहीं रहने से गंदा पानी सड़क पर ही बहता है। यह स्थिति एक दो दिन की नहीं बल्कि सालों भर की है। बीते फरवरी महीने में नाला निर्माण शुरू किया गया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसका परिणाम है कि मोहल्ले की सड़कों पर लोगों के घरों का गंदा पानी जमा रहता है। इससे मोहल्ले की बड़ी आबादी को आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है। लगातार पानी के बहने से सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। हैरत की बात तो यह है कि न ही नगर परिषद प्रशासन कुछ कर रही है और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं। वार्ड वासियों की मानें तो गंदा पानी के जमा रहने से आसपास के लोगों को कई तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। वार्ड वासियों की मानें तो जहां नाला बना भी है वहां निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सभी नाला जाम है। पर्व-त्योहार के मौके पर वार्ड के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कर किसी तरह सफाई की जाती है। सबसे बुरा हाल चित्रगुप्त मंदिर और उसके आसपास बसे लोगों का है। उन्हें मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों की माने तो छोटे-छोटे बच्चे भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को बेबस हैं। सड़क पर सालों भर एक फीट तक पानी भरा रहता है।

वार्ड वासियों ने बताया दर्द, कुछ तो उपाय हो। मोहल्ले के नवीन कुमार दास, बबलू, विमल कुमार, सुरेन्द्र कामत, उपेन्द्र कामत, अतुल कुमार, सुमित कुमार, अखिल कुमार आदि का कहना है कि बारिश में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। इससे होकर आवाजाही करने वाले गड्ढे में फंसकर दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं। यही नहीं पूजा-पाठ के मौके पर भी लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन उनके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। कई बार नगर परिषद को नाला निर्माण के लिए आवेदन दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…