Home सुपौल सुपौल:- अभितक आए प्रवासी मजदूर संख्या एवं करेमटाइम से निस्पादित की गई जानकारी

सुपौल:- अभितक आए प्रवासी मजदूर संख्या एवं करेमटाइम से निस्पादित की गई जानकारी

0 second read
Comments Off on सुपौल:- अभितक आए प्रवासी मजदूर संख्या एवं करेमटाइम से निस्पादित की गई जानकारी
0
367

सुपौल जिले के सुपौल प्रखण्ड के प्रवासी मजदूर जनता के लिए सरकारी अधिकारियों कोविड19 संक्रमण एवं स्वस्थ रहने वाले नागरिक को सूचना के आधार पर प्रखण्ड अंचल में 58 कोरमटाइम सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रखा रखाव के लिए बनाया गया था।। अभी तक कुल आने वाला मजदूर संख्या 6159 हैं जिसे 14 दिन कोरमटाइम में रख कर भेजे गए प्रवासी मजदूर संख्या 3609 जिसे स्वास्थ विभाग द्वारा कोंडम दे कर सम्मान पुर बक घर भेजा गया ।।अभी तक पूरे प्रखण्ड एवं अंचल के 47 सेंटर में प्रवासी मजदूरों जो रह रहे हैं उनकी कुल संख्या 2575 अभी तक है जिसे के संरक्षण देख भाल के लिए हर सेन्टर एक नोडल शिक्षक एवं तीन निगरानी शिक्षक भर्ती कर इस कोविड 19 विश्व सुनामी अर्थावेवस्था के इस घरी में देश के अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ कर्मी, मीडिया कर्मी, देश सरकार जनता की समस्या को लेकर एक दूजे के साथ सहयोग कर देश के लिए दिन रात मेहनत की है कोविड 19 के प्रखण्ड अंचल अधिकारी ने कर्यकर्ता को सराहना की है और धनवाद दे दिए हैं.

रिपोर्टर–: गोपाल कुमार झा

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…