सुपौल जिले के सुपौल प्रखण्ड के प्रवासी मजदूर जनता के लिए सरकारी अधिकारियों कोविड19 संक्रमण एवं स्वस्थ रहने वाले नागरिक को सूचना के आधार पर प्रखण्ड अंचल में 58 कोरमटाइम सेंटर में प्रवासी मजदूरों के रखा रखाव के लिए बनाया गया था।। अभी तक कुल आने वाला मजदूर संख्या 6159 हैं जिसे 14 दिन कोरमटाइम में रख कर भेजे गए प्रवासी मजदूर संख्या 3609 जिसे स्वास्थ विभाग द्वारा कोंडम दे कर सम्मान पुर बक घर भेजा गया ।।अभी तक पूरे प्रखण्ड एवं अंचल के 47 सेंटर में प्रवासी मजदूरों जो रह रहे हैं उनकी कुल संख्या 2575 अभी तक है जिसे के संरक्षण देख भाल के लिए हर सेन्टर एक नोडल शिक्षक एवं तीन निगरानी शिक्षक भर्ती कर इस कोविड 19 विश्व सुनामी अर्थावेवस्था के इस घरी में देश के अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ कर्मी, मीडिया कर्मी, देश सरकार जनता की समस्या को लेकर एक दूजे के साथ सहयोग कर देश के लिए दिन रात मेहनत की है कोविड 19 के प्रखण्ड अंचल अधिकारी ने कर्यकर्ता को सराहना की है और धनवाद दे दिए हैं.
रिपोर्टर–: गोपाल कुमार झा