Home सुपौल प्रमुख-उपप्रमुख नहीं बचा सके कुर्सी

प्रमुख-उपप्रमुख नहीं बचा सके कुर्सी

4 second read
Comments Off on प्रमुख-उपप्रमुख नहीं बचा सके कुर्सी
0
200

प्रमुख-उपप्रमुख नहीं बचा सके कुर्स

टीसीपी भवन में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाई गयी पंसस की विशेष बैठक में प्रमुख और उप प्रमुख अपनी कुर्सी नहीं बचा सके। अविश्वास प्रस्ताव दो के मुकाबले सात मतों से पारित हो गया।टीसीपी भवन में आयोजित बैठक निर्धारित समय से कुछ विलम्ब से शुरू हुई। हालांकि प्रमुख नीलम देवी और उप प्रमुख अमोल भारती नियत समय से सदन में पहुंच गए थे। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पक्ष के सदस्य कुछ विलम्ब से पहुंचे। बैठक की कार्यवाही के पहले अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मति से पंसस भूप नारायण यादव को निर्वाचित किया गया। श्री यादव के निर्णायानुसार बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आधा घंटे का समय निर्धारित किया गया। निर्धारित समय में अविश्वास प्रस्ताव में दर्शाए गए 13 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसका प्रमुख नीलम देवी और उप प्रमुख अमोल भारती ने बारी-बारी से जवाब दिया। निर्धारित समय समाप्त होते ही प्रस्ताव पक्ष के सदस्यों ने जवाब से असंतुष्ट होकर मत विभाजन कराने की मांग रखी। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को मतपत्रों के नमूने और मतपेटी को खोलकर दिखाया। मतदान के लिए बारी-बारी से प्रमुख और उप प्रमुख का मतदान कराया गया। मतदान के बाद सदस्यों के सामने मतपत्रों की गिनती की गई। इसमें प्रमुख और उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 7-7 सदस्यों ने मतदान किया जबकि दोनों ही पद के अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में महज दो-दो सदस्यों ने मतदान किया। इस तरह प्रमुख और उप प्रमुख दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सात-सात मत पड़ने से अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया गया। बैठक की खास बात रही कि पंचायत समिति के 12 सदस्यों में महज 9 ही सदस्य उपस्थित हुए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूरी कार्यवाही की प्रति डीएम को सौंपी जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम को जानने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…