Home सुपौल सुपौल: पुलिया निर्माण को लेकर गड्ढा लंबे समय से छोड़े जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने पर गुस्साए लोग, किया सड़क जाम

सुपौल: पुलिया निर्माण को लेकर गड्ढा लंबे समय से छोड़े जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने पर गुस्साए लोग, किया सड़क जाम

1 second read
Comments Off on सुपौल: पुलिया निर्माण को लेकर गड्ढा लंबे समय से छोड़े जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने पर गुस्साए लोग, किया सड़क जाम
0
419

संजय कुमार भगत
सोहटा पंचायत में मुखिया पति द्वारा पुलिया निर्माण को लेकर गड्ढा लंबे समय से छोड़े जाने को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को छातापुर-गिरधरपट्टी सड़क को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित करते हुए मुखिया पति के खिलाफ नारेबाजी भी किया।
गुस्साए लोगो का कहना था कि स्थानीय मुखिया संजुला देवी के पति रमेश सरदार द्वारा पंचायत के वार्ड 1 में पुलिया निर्माण को लेकर जनवरी महीने में सड़क की खुदाई की गई थी। सड़क खुदाई के बाद पुलिया निर्माण के लिए सामान भी रखा गया। इस बीच लॉकडाउन के कारण पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। पांच दिन पहले मुखिया पति पुलिया निर्माण स्थल से रखे हुए सामानों को उठाने लगा। इस बीच गांव के लोगो ने वहां पहुंच कर मुखिया पति को सामान उठाने से मना की तो मुखिया पति ने निर्माण कार्य अभी नहीं करने बात कही। मामले की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीण गुस्सा गए और छातापुर-गिरिधरपट्टी मार्ग को नहर के पुलिया पर जाम कर आवाजाही को बंद कर दिया। इस दौरान मुखिया और उनके पति के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है था कि पुलिया निर्माण को लेकर किया गया गड्डे में अब तक कई लोग और बच्चे गिर कर जख्मी गए है। लेकिन इतने दिन गड्डे रहने के बाद एका एक कार्य नहीं करने की बात पर लोग गुस्सा गए।
उधर, जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार वहां पहुंचे। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए पुलिया निर्माण स्थल पर भी गए। वहां मुखिया पति से बातचीत कर ग्रामीणों को समझा जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया संजुला देवी से बात हुई है। उन्हें मंगलवार को सोहटा मंदिर पर बुलाया गया है। वहां ग्रामीण को मुखिया द्वारा किस कारण से काम रोका गया है इसकी जानकारी दी जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…