Home सुपौल बिहार की सुशासन की सरकार में प्रशासन बिहार पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं

बिहार की सुशासन की सरकार में प्रशासन बिहार पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं

0 second read
Comments Off on बिहार की सुशासन की सरकार में प्रशासन बिहार पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं
0
267

बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नही है ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योकि सुपौल जिले में दो पक्षो के मारपीट को छुड़वाने पुलिस पहुंची तो बदमाशो ने पुलिस अधिकारी समेत जवानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पिटाई कर डाला हांलाकि घटना के बाद किसनपुर थाने की पुलिस ने चार बदमाशो को पकड़ कर जेल भेजने की कानूनी कार्रवाई में जुटी है दरअसल बताया जा रहा है सरायगढ़ भपटियाही प्रखण्ड के प्रमुख के गाड़ी से जा रहे संतोष यादव के साथ किसनपुर बाजार में राहुल यादव और जयप्रकाश चौधरी अपने गुर्गों के साथ मारपीट कर रहे थे वही गश्त कर रही किसनपुर थाने पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षो के विवाद को समाप्त करना चाहा तो राहुल यादव और जयप्रकाश चौधरी ने पुलिस अधिकारी समेत जवानों पर हमला कर दिया और दो दो हाथ शुरू कर दिया हांलाकि किसनपुर थाने की पुलिस ने अब इस मामले में चार बदमाशो को पकड़ा है जबकि मुख्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है इस बातो को लेकर सुपौल एसपी ने 4 गिरफ्तारी की बात कही
मनोज कुमार (एसपी सुपौल)
रिपोर्ट-गोपाल कुमार झा; सुपौल

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…