एस आई संजना कुमारी,लेडी सिंघम की तरह लगातार ड्यूटी पर रह रही तैनात लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने, बिषेश स्थिति में निकले तो हेलमेट जरूर पहने की कर रही अपील
एस आई संजना कुमारी,लेडी सिंघम की तरह लगातार ड्यूटी पर रह रही तैनात लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने, बिषेश स्थिति में निकले तो हेलमेट जरूर पहने की कर रही अपील
मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत आदर्श थाना में नए पदस्थापित SI, संजना कुमारी की है।
त्रिवेणीगंज आदर्श थाना में नए पदस्थापित महिला SI, संजना कुमारी,लेडी सिंघम की तरह लगातार बंदी के दौरान महिला पुलिस बल के साथ सड़कों पर सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जनता से हेलमेट लगाकर चलने के लिए कर रहे हैं अपील।
साथ ही बिना काम के सड़कों, एवं बाजारों में घूमने वालों पर रख रहे हैं नजर।
SI, संजना कुमारी, ने बताया की अभी दो पहिया वाहन चलाने वालों को समझाया जा रहा है।
बाद में दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहनकर नहीं चलने वाले को पकड़ कर की जाएगी वसूली।
वहीं लगातार चल रहे बंदी के दौरान बिना कार्य के घूमने वालों पर भी रखी जा रही है नजर।
की जा रही है पूछताछ।
सड़कों पर चेकिंग के दौरान महिला पुलिसकर्मी में शामिल आकांक्षा कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी, सोनी कुमारी, फूल कुमारी,मेनका कुमारी, साथ ही स्कॉट गाईड के लड़के,एवं ग्रामीण रक्षा दल अन्य पुलिसकर्मी,मौजूद थे।
सपौल। सोनू कुमार भगत