Home सुपौल बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग

बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग

1 second read
Comments Off on बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग
0
341

बदलते मौसम में बीमार हो रहे लोग

मौसम में रोज हो रहे बदलाव के कारण हर उम्र के लोगों की परेशानी बढ़ रही है। लगातार बदल रहे मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। दिन में धूप और रात में ठंड लगने से वायरल बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ गया है।

सर्दी, खांसी, वायरल बुखार और डायरिया की शिकायत आम हो गई है। टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। इसकी चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं। बुधवार को भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़ दिखी।

ऐसे में वायरल बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि पूरे शरीर को ढंक कर चलें, क्योंकि बदलते मौसम में एक बार अगर बीमारी की चपेट में आ गए तो पूरे मौसम में आपकी परेशानी बनी रहेगी। आंकड़ों के मुताबिक सदर अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। डॉक्टर के अनुसार सुबह घूमने का समय बदलें, बाइक पर चलते समय पूरा कपड़ा पहने, बच्चों को बाइक पर लेकर न घूमें, सुबह-शाम गुनगुने पानी का सेवन करें।

मौसम में परिवर्तन से खांसी और एलर्जी की शिकायत बढ़ी: शिशु रोग विशेषज्ञ सह डीआईओ डॉ. सीके प्रसाद ने बच्चों के बीमार होने की वजह मौसम में परिवर्तन को बताया है। बच्चे वायरल फीवर और वारयल डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शांतिभूषण सिंह ने बताया कि इस मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है। सर्दी, खांसी, एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है। इससे पीड़ित अभिभावकों को चाहिए कि डॉक्टरों से फौरन इलाज कराएं।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…