CAA NPR और NRP में बदलो के खिलाफ सुपर रतनपुरा प्रखंड के अंतर्गत समारोह का आयोजन किया गया –संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर सुपौल जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के बहुरवा मैदान में माकपा का CAA , NPR और NRC के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमे सी पी आई,कॉंग्रेस, राजद के नेताओ ने सभा को संबोधित किया। मुख्य वक्ता सीपीआई केंद्रीय कमिटी के अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि CAA का गाव से शहर तक हर स्तर पर विरोध किया जा रहा हैं,
खाशकर ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी ,छोटी,गाव मोहल्ला मीटिंग ,जनसभा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं कि NPR के सवाल में ही NRC जुड़ा हुआ हैं , कहा कि चूंकि NPR का घोषणा हो चुकी हैं ,नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में NRC लागू नही होगा ,जबकि NPR ही NRC का पहला कदम हैं NPR के सवाल में ही NRC जुड़ा हैं ।इसलिए ग्रामीण स्तर तक जनसभा कर जनता को बताना जरूरी हैं कि अप्रेल से घर आये NPR के सवाल को जबाव नही भरे ।
बाईट- अरुण कुमार मिश्र,सीपीआई केंद्रीय कमिटी सदस्य।
रिपोर्टर –:, गोपाल कुमार झा सुपौल