
मुरलीगंज उपवितरणी नहर के समीप गला रेतकर युवक की हत्या
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल समीप सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी
– मृतक युवक त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 25 का था निवासी
जदिया. थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के मुरलीगंज उपवितरणी नहर समीप शनिवार की रात एक युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. युवक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 25 निवासी राजानंद यादव का 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल समीप सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने मृत युवक की बीआर 50 टी/9418 नम्बर की पल्सर बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.