संवाददाता- विनय ठाकुर
अररिया/फारबिसगंज- फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा पंचायत वार्ड तीन निवासी मजदूर पिंटू ऋषिदेव की हरियाणा के रोहतक स्थित कलोई में मौत हो गई । मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए बुधवार की रात लाश लेकर आए एंबुलेंस को रोक लिया । एम्बुलेंश से लाश लेकर आए तीन ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया ।
इस संबंध में मृतक के पिता बुधन ऋषिदेव ने बताया कि एक महीना पूर्व उसका बेटा ग्रामीणों के साथ रोहतक गया था,वही काम करता था।
पिता ने देखा अचानक तीन ग्रामीण युवक राजा यादव , वीरेंद्र ऋषिदेव एवं महानंद ऋषिदेव एंबुलेंस पर लाश लेकर आया । मगर कैसे मौत हुई यह नहीं बता रहा है । पीडित पिता का आरोप है कि तीनों ने मिलकर पैसे को लेकर उसके बेटे के साथ मारपीट की जिससे उसके बेटे की मौत हो गई । वहीं एंबुलेंस चालक हंसराज का कहना था कि 2 अगस्त को उसकी मौत हुई है विगत 4 अगस्त को उन्होंने पोस्टमार्टम भवन से लाश प्राप्त किया । उसे जानकारी नहीं है कि इसकी मौत कैसे हुई है । इधर घटना की जानकारी पर स्थानीय थाना के दरोगा विजेंद्र सिंह एवं डीपी यादव अड़राहा पहुंचकर मामले की जांच की मगर परिजन कुछ समझने को तैयार नहीं हुए । बाद में पंचायत के माध्यम से मामला का समाधान हुआ । पंचायत में मुखिया अरुण यादव , उप मुखिया सदानंद ऋषि देव , पूर्व मुखिया बबलू यादव , पूर्व सरपंच किरण भारती , राजदेव ऋषिदेव , उमेश सरदार , सीताराम ऋषिदेव , बबलू मंडल , मयानंद सरदार आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । इस मौके पर मुखिया अरुण यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से मामला शांत हो गया । एंबुलेंस चालक को छोड़ दिया गया है और वे अपने घर चले गए । तीनों आरोपियों की ओर से मृतक की पत्नी को बतौर दो लाख रुपये सहयोग देने की बात कही गई है । पिंटू की मौत कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है ।