Home सुपौल अत्याधुनिक पुलिस लाइन में बड़ा खाना का हुआ आयोजन, जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद।

अत्याधुनिक पुलिस लाइन में बड़ा खाना का हुआ आयोजन, जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद।

4 second read
Comments Off on अत्याधुनिक पुलिस लाइन में बड़ा खाना का हुआ आयोजन, जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद।
0
285

 

अत्याधुनिक पुलिस लाइन में बड़ा खाना का हुआ आयोजन, जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद।

सुपौल जिले की पुलिस के लिए देर रात खुशी का माहौल रहा।
दरअसल सुपौल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए भव्य पुलिस लाइन में बड़ा खाना के अवसर पर जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल हुए।
SP, मनोज कुमार ,ने बताया की यह क्षण सुपौल पुलिस के लिए बेहद ही खुशियों से भरा है।
क्योंकि उन्हें एक भव्य पुलिस लाइन मिला है।
जो सारी सुविधाओं से लैस है।
बताया की पूरे वर्ष पुलिस ने जिले में विधि व्यवस्था का संधारण किया है। आपदा से लेकर चुनाव और तमाम तरह के कार्यों में पुलिस की बड़ी भूमिका रही।
बड़े बड़े घटनाओं का समय पर उद्भेदन किया गया।
जिसमे पुलिस ने बड़ा मेहनत किया। इसी सब के उपलक्ष्य में देर संध्या बड़ा खाना का आयोजन किया गया। जिसमे सह भोज भी किया गया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में DIG,साहब भी शामिल हुए।
वहीं इस अवसर पर सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, तीनो जिले के SP,साहब, और DM, साहब, भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद अतिथियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा सुपौल जिले के तमाम पुलिस अधिकारी, पुलिस बल सहित अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ मिलकर लजीज व्यंजन का भी लुफ्त उठाया।

 

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…