आज भूकंप सुरक्षा सप्ताह (15-21 जनवरी ) मनाने की शुरुआत समाहरणालय परिसर एक कार्यशाला और मॉक ड्रिल का आयोजन
आज भूकंप सुरक्षा सप्ताह (15-21 जनवरी ) मनाने की शुरुआत समाहरणालय परिसर में हुई,इस दौरान एक कार्यशाला और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त महोदय, अपर समाहर्ता महोदय, डी.आर.डी.ए. डायरेक्टर, आपदा प्रभारी, एस.डी.पी. ओ. सदर , N.D.R.F की टीम इत्यादि उपस्थित थें।