दूर्गा पूजा को लेकर छातापुर थाना परिसर में हुआ शांति समिति कि बैठक।
छातापुर। सुपौल। से संजय कुमार भगत की रिपोर्ट आगामी 17 अक्टूबर से कलश स्थापन के साथ शुरू हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर छातापुर थाना परिसर में प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने किया। बैठक में स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को थानाध्यक्ष के द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किये गये दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश दिए गये हैं। जिसमें मेला का आयोजन नहीं करने, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता को भी ध्यान में रखने, दुर्गा पूजा के दौरान पूजा के लिये अलग से पंडाल नहीं बनाने, पूजा स्थल के आसपास किसी भी खाद्य सामग्री की दुकान पर प्रतिबंध लगाने, विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं मिलने, सामुदायिक भोज एवं प्रसाद का वितरण नहीं करने, आयोजक के द्वारा किसी भी तरह का आमंत्रण पत्र नहीं वितरण करने, कोविड-19 संक्रमण को रोकने के मापदंड का शत-प्रतिशत पालन करने, सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्यक्रम जिसमें रामलीला, रावण दहन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि विसर्जन पहले से निर्धारित रूट एवं जगह पर ही होगी। अगर उससे भी नजदीक कोई नदी तालाब है तो वहा भी 25 अक्टूबर को ही प्रतिमा का विसर्जन करना है। उन्होंने कहा कि दशमी पूजा के दिन ही संध्या समय में प्रतिमा का विसर्जन करना है। मौके व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, मकसूद मसन, मुखिया पंकज कुमार यादव, सरयुग प्रसाद मंडल, श्याम देव कामत, मुन्ना सिंह, अशोक भगत, मंटू भगत, सोनू कुमार भगत, महानंद यादव, सुखदेव प्रसाद भगत, रघुनंदन पासवान, अकील अहमद खा, मदन श्रीवास्तव, शुशील मण्डल आदि मौजूद थे।