मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग ने पकड़ी जोर
जलजीवन हरियाली योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर प्रखंड के सखुआ गांव में चि्ह्तित स्थलों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू की गई है। यहां जल जीवन हरियाली योजना से जुड़े स्थलों को योजना से जोड़ा जायगा। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले योजना से जुड़े हर चीज को दुरुस्त किया जा रहा है। कार्यो में किसी तरह की कमी नहीं रहे इसको लेकर डीएम महेंद्र प्रसाद सहित जिले के तमाम अधिकारी लगातार सखुआ गांव का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को डीएम, एसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारी सखुआ पहुंचे। सखुआ में 40 एकड़ भूभाग में फैले 14 पोखरों के अलावा सरकारी राजा पोखर को दिन-रात एक कर कायाकल्प किया जा रहा है। राजा पोखर को हाई टेक बनाने के उद्देश्य से पोखर के चारों ओर सीमेंट निर्मित ईंट से सड़क बनाई जा रही है। सड़क किनारे फूल और फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। सीओ राजीव कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज को लेकर दीनापट्टी पंचायत के दो स्थानों का निरीक्षण किया गया है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर भी लोग मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के इंतजार में हैं। धीरे-धीरे पिपरा में कॉलेज स्थापना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लोगों के मुताबिक पिपरा जिले का सबसे पिछड़ा ब्लॉक है। कॉलेज खुलने से बड़ी आबादी को फायदा होगा। सखुआ गांव में शुक्रवार को कार्यों का निरीक्षण करते डीएम महेन्द्र कुमार व अन्य।
Source-HINDUSTAN